जालबांधा में उपतहसील बनने से लोगों को होगी सहुलियत : यशोदा वर्मा
◆नायब तहसीलदार रश्मि दुबे होंगे प्रभार मे .....
खैरागढ़ :-- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी घोषणा, आज पूर्ण, जालबांधा में उपतहसील स्थापना के बाद प्रशासनिक तौर पर विधिवत शुभारंभ किया गया। उपतहसील शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे नव निर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम सीएल मारकंडेय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी,उपाध्यक्ष मुरली सिंह वर्मा, सुनील कांत ,नीलेन्द्र शर्मा, जनपद सदस्य हिमांचल सिंह राजपूत की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पणकर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि जालबांधा क्षेत्र के ग्रामीणों का लंबें समय से मांग थी कि यहां राजस्व निराकरण के लिए उप तहसील का निर्माण किया जाए। चुनावी जनघोषणा पत्र मे जालबांधा मे उपतहसील का निर्माण हेतु बात कही गई थी। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने तत्काल जनघोषणा पत्र को संज्ञान मे लेते हुए उपतहसील की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल किसानों के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री है। जमीन से जुड़कर मुख्यमंत्री काम करते है। आप सभी मुझे विधानसभा उपचुनाव मे भारी बहुमत से जीताकर लाए है। मै विधानसभा के ग्राम विकास के लिए कोई कसर नही छोडूंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि सबसे कम आबादी वाले क्षेत्र जालबांधा मे उपतहसील का नीव डालना मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के संवेदनशीलता को दर्शाती है। जनघोषणा पत्र के मुताबिक यहां जल्द ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खुलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ विभाष पाठक ने किया।।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षिता बघेल,ग्रामपंचायत जालबांधा के सरपंच दीनदयाल सिंहा, नीलांबर वर्मा ओम झा, नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा,एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार प्रीतम साहू , नायब तहसीलदार रश्मि दुबे, टीआई पवन पटवा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, सर्जन डां. यू एस जोशी,चंदन वर्मा,शिव वर्मा,राजेन्द्र वर्मायतेन्द्र जीत सिंह छोटू ,अनुराग तुरे,नरेन्द्र सेन, सहित आसपास गांव के लोग उपस्थित रहे ।
●एक नजर उपतहसील पर....
कुल राजस्व प्रकरण -2464
कुल मकबूजा रकबा -11258 हेक्टेयर
कुल गैर मकबूजा रकबा -1659 हेक्टेयर
कचल राजस्व क्षेत्रफल-12917 हेक्टेयर
कुल खातेदारों की संख्या-15268
कुल जनसंख्या- 30718
कुल ग्राम- 28
कुल पटवारी हल्का -8
कुल ग्राम पंचायतों की संख्या- 21
कोटवारों की संख्या - 27
पटेलों की संख्या-21
यतेंद्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ़, जिला- खैरागढ़(छग) 09425566035,06264569376...