खैरागढ़ स्पोटिंग क्लब में सात दिवसीय ओपन फुटबॉल मैच आयोजन किया जा रहा....

खैरागढ़ :-- खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में खैरागढ़ स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा 20 अप्रैल से सात दिवसीय ओपन फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है जो 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक संपन्न होगा इस खेल में स्व. प्रतीक सिंह बघेल की स्मृति में प्रथम पुरस्कार 31हजार रुपए नित्य प्रकाश सिंह के द्वारा एवं स्व. लाल श्रेयांश सिंह की स्मृति में ₹15 हजार लाल शैलेश सिंह के द्वारा प्रदत्त किया जाएगा विशेष सहयोग के रूप में स्वर्गीय चंद्रकला की स्मृति में अर्पित सिंह के द्वारा एवं स्वर्गीय संग्रामजीत सिंह की स्मृति में अभिलेख सिंह के द्वारा प्रदान किया जाएगा खेल में प्रवेश शुल्क ₹1000 रखा गया है |।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू", खैरागढ़, जिला- खैरागढ़(छग), 09425566035,06264569376..