छेड़खानी व मानसिक रूप से परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :-- दिनांक 03.12.21 को प्रार्थीया घर से अकेली सायकल में कालेज जाने के लिए निकली थी कि तालाब के पास से नाला बजरंगबली मंदिर तक इसके मोटर सायकल से प्रार्थीया को छेड़खानी करने के नियत से आरोपी दीपक कश्यप पीछा कर रहा था।एंव आरोपी मोबाईल नंबर 7974068444 के द्वारा प्रार्थीया के मोबाईल नंबर 7067283785 पर अनावश्यक टेक्स्ट मैसेज कर परेशान करता है एवं फेसबुक पर आरोपी दीपक कश्यप आई.डी. पर दोनों की फोटो को अपलोड कर वायरल कर रहा है

जिससे प्रार्थीया अपमानित महसुस कर रही थी एवं बार बार इसे फोन कर रहा था प्रार्थीया के माता पिता इसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं जब भी लड़के वाले प्रार्थीया को देखने आते थे तब इसके रिश्तेदारों को आरोपी दीपक कश्यप मोबाईल से दोनों का फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम में भेज देता है जिससे प्रार्थीया के परिवार वाले मानसिक रूप से काफी पेरशान हैं कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रं0 81/22 धारा 354 (घ) 509 (ख) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के द्वारा महिला संबंधी अपराधों का त्वरित निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)चंद्रशेखर परमा के कुशल मार्ग दर्शन पर हम.स्टाप के द्वारा सायबर सेल जांजगीर के विशेष सहयोग से आरोपी को पता तलाश कर दिनांक18.04.2022 को गिर0 कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जी० एस० राजपूत, म० प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, प्र० आर० राधेश्याम पूर्णा, आरक्षक अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, एंव सायबर सेल प्रभारी उनि मात्रे आर० चिरंजीव कमलेश, आर० विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।