बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जिला कोरबा से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ...
जांजगीर-चांपा :-- प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 16.09.2021 के शाम 06:00 गांव के किराना दुकान सामान लेने गई थी कि वापस आते समय करीब 07:00 बजे सुनसान जगह में आरोपी सुनील यादव द्वारा गलत नियत से पीडिता के बांह को पकड़ कर मुंह को दबाकर खेत की तरफ ले जा रहा था पीडिता द्वारा चिल्लाने पर आरोपी छोड़कर भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलौदा मे अपराध क्रमांक 382/21 घारा 354भादवि, 8 पास्को एक्ट अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।आरोपी अपराध घटित कर गिरफ्तारी की डर से बाहर भाग गया था फरार चल रहा था लगातार पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण महिला संबधी होने से प्रकरण गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) के द्वारा प्रकरण में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही करने के निर्देश पर, उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो के मार्गदर्शन, मुखबिर की सूचना आधार पर टीम भेजकर आरोपी सुनील कुमार यादव पिता मनीराम यादव उम्र 29 को दिनांक 17/4/2022 को ग्राम मनगांव जिला कोरबा मे दबिस देकर घेराबंदी कर पकडकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जिला जेल जांजगीर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही०के० पाण्डेय थाना प्रभारी बलौदा, के मार्गदर्शन में, सउनि कपिल साहू, प्र आर राजमणी द्विवेदी, गौरीशंकर कौशिक, आ क 698 राम भरोस कश्यप, श्याम राठौर, लखेश विश्वकर्मा, दिलीप माथुर, युवराज सिह की सराहानीय भूमिका रही है।