अवैध नशीली दवाईयों के सौदागरों पर गिरी गाज.....

कोरबा :-- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध नशीली दवाईयों के सौदागरों पर शिंकजा कसने सभी थाना / चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया हैं। के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश पर थाना से निरीक्षक अविनाश सिंह के द्वारा

दिनांक 14 34.2022 को मुखबीर सूचना पर प्रगतिनगर गेट के पास ओवरब्रिज के नीचे गौतम मेहरा का चाय का ठेला में अवैध रूप से नशीली दवा PYEEVON SPAS PLUS बेचे जाने की सूचना पर थाना दीपका से पुलिस टीम द्वारा दबिस दिया गया। पुलिस कार्यवाही में आरोपी गौतम मेहरा पिता स्व० सीमाराम मेहरा उम्र 41 वर्ष निवासी टावर मोहल्ला दीपका थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 के कब्जे से नशीला टेबलेट PYEEVON SPAS PLUS की कुल 18 स्ट्रीप में 141 नग कैपसुल कीमती करीबन 2820 रूपये एवं बिक्री रकम 2400 रूपये को जप्त किया गया। सम्पति जप्त कर आरोपी को गिर० किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।