कोरबा में बड़ी मात्रा में कोयला का हेरा-फेरी राजस्व मंत्री ने केन्द्रीय कोयला मंत्री से की शिकायत...
कोरबा :-- एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग, राजस्व मंत्री जयसिंह अअग्रवाल ने कोयला मंत्री को पत्र लिखकर की,राजस्व मंत्री का आरोप है कि स्टाक मे हेराफेरी को लेकर जानबूझकर आग लगाई जाती हैं।। ताकि गोलमाल कर सके।। राजस्व मंत्री के व्दारा पत्र मे लिखा गया है कि सूत्रों के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र मे कोल स्टाक नबंर 25,26,व ,28 का चट्टा बनाया गया है।। उसमें निचली परत मिट्टी की बनाई गई है और उपर कोयले का फर्जी स्टाक बनाया गया है।। इसी तरह 29 नबंर स्टाक के बडे क्षेत्र में कोयले मे कई महीनो निरंतर जारी आग लगीं हुईं हैं।। पूर्व में भी आग लगे हुए,कोयले को रेलवे के बैगन मे लोड कर दिया था।। जिसके कारण ही सरगबुंदीया रेलवे के पास कोयला लदे हुए कई बैगनो म आग लग गई थी।। आग लगाने के कारण उरगा एंव सरगबुंदीया स्टेशन के मध्य बडी मुश्किल से कई दमकलो के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका।।कोयला स्टाक मे हेराफेरी करने की नियत से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया,जिसके लिए,संबंधित अधिकारी सिधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

मापदंडो के अनुसार, नहीं हो रहा:ब्लास्टिंग
कुसमुंडा क्षेत्र के व्दारा कोयला उत्पादन के लिए किए जा रहे ब्लास्टिंग निर्धारित मापदंडो से बहुत अधिक होने के कारण आसपास के आवासीय क्षेत्रों के क्षतीग्रस्त हो रहे है।।जिसकी वजह से आए दिन लोग,अपने ही घरो मे दुर्घटना के शिकार हो रहे है।।
वर्तमान समय में कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कोयला उत्खनन कार्य हेतु भूमि की उपलब्धता मात्र 40 से 50हेक्टेयर ही .शेष है।। इस बचे हुए क्षेत्र मे लगभग एक वर्ष तक ही उत्खनन कार्य किया जाना संभव प्रतित होता है और भूविस्थापितो के रोजगार और पुनर्वास के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण खदान विस्तार की योजना को मूर्तरूप देने के लिए प्रभावित स्थानीय निवासियों के कडे विरोध का सामना करना पड सकता हैं।।
बसाटो मे मुलभुत सुविधाएं नही खदान विस्तार में रोडा
कुसमुंडा क्षेत्र के भूविस्थापितो के पूनर्वास के लिए,बनाए गए, बसाहट क्षेत्र को पूरी तरह मूलभूत सुविधाओ से वंचित रखा गया है।।वहां पर तो न पेयजल की कोई व्यवस्था और न ही स्वास्थ्य बिजली व सडक आदि की कोई व्यवस्थ है।।