पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा द्वारा ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण...

कोरबा :-- दिनाँक 14 04 22 को पालीताना खार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहितराम उप चुनाव खैरागढ़ से लौटने के बाद सघन दौरा कर रहे है।इसी क्रम में सबसे पहले मदनपुर में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात किये तत पश्चात ग्राम पंचायत चोटिया में नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किये तत पश्चात चोटिया बस स्टैंड में यात्रियों के लिए नव निर्मित सुलभ शौचालय का फीता काटकर शुभारंभ किये

इसके बाद चोटिया चर्च में मसीह समाज द्वारा आयोजित प्रभु का आराधना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।और उपस्थित मसीह समाज के लोंगो को अपना आसिरवचन स्वरूप शब्दो से संबोधित किये।इस सभी कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उर्मिला मरकाम जनपद अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रो जनपद सदस्य कोमल सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बचन साय कोर्राम विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल प्रिंश अग्रवाल बाबा खान तथा ग्राम पंचायत चोटिया के सरपंच एवम पच एवं क्षेत्र के कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।