मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े तीन साल में किये गये विकास से खैरागढ़ की जनता यशोदा वर्मा को ऐतिहासिक मतों से जिताएगी - डोमेश्वरी वर्मा
खैरागढ़ :-- जिला पंचायत रायपुर के ऊर्जा वान अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के द्वारा दिया गया बयान को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश महामंत्री ए. दास साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 अप्रैल को खैरागढ में हुय,विधानसभा के उपचुनाव का मतगणना 16 अप्रैल को होना है।। जिसमे यशोदा वर्मा की जीत एक ऐतिहासिक मतों से होगी , डोमेश्वरी वर्मा ने कहा हैं कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनते ही किसानों के कर्जा माफ किया ,

किसानो के धान 2500 रुपये में खरीदा , आदिवासियों के जमीन वापस करवाया , गोबर खरीदी शुरु करवाया , हर गांव में गोठान का निमार्ण करवाने के अलावा सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा ,गरवा , घुरवा , बारी का पुरा देश मे मॉडल के रुप मे चर्चा होना छ्त्तीगढ़ के छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो किसान पुत्र हैं जिनका सोच किसान , मजदूर , आदिवासी के हितों में होना दर्शाता हैं। भूपेश बघेल ने अपने 36 घोषणाओं में से 32 घोषणाये पुरा कर चुका है , बचे हुये चार घोषणाये भी डेढ़ साल में पुरा कर लिया जायेगा। इसिलिये पुरा प्रदेश में एक ही नारा – भूपेश हैं तो भरोसा हैं , कका जिंदा हैं।। कका जिंदा है का गूंज लगातार हर कार्यक्रम में होता हैं। और इसी का ही परिणाम हैं खैरागढ में भूपेश बघेल के ही पुरा प्रदेश में विकास के पिटारा के कारण ऐतिहासिक वोटों से जीत होंगी , जिस तरह से 2018 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई कांग्रेस के विधायकों को 67 सीट में जीताकर छत्तीसगढ़ के जनता ने आशिर्वाद दिया था।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू" खैरागढ़, जिला- राजनांदगांव(छग) 09425566035,06264569376..