कार से घुम-घुम कर बैट्री चोरी करने वाले 04 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :-- प्रार्थी प्रकाश राठौर पिता दिनेश कुमार राठौर उम्र 26 वर्ष ग्राम खिसोरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.04.2022 को उसके घर के सामने ग्राम खिसोरा में खड़े उसके हारवेस्टर में लगा 02 नग बैट्री एमरान कंपनी का किमती 6000 रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप0क0 158/22धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) के द्वारा संपति संबंधी अपराधों में बरामगी हेतु निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आसपास के लोगों से पुछताछ किया गया पुछताछ दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहीयो से पुछताछ करने पर 04 विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा महंगे मोबाईल व अयाशी हेतु पैसो की आवश्यकता के लिए चोरी की घटना घटित करना स्वीकार करने से 04 विधि से संघर्षरत बालकों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी की 02 नग बैट्री एमरान कंपनी का किमती 6000 रू एवं अपराध में प्रयुक्त कार टाटा अल्टास सीजी 12 बीई 6723 को जप्त कर अपचारी बालकों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आज दिनांक 13.04.2022 को गिरफ्तार कर माननीय् किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर के समक्ष पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सउनि छेदीलाल जाटवर, प्र०आर० शेख सफीउल्लाह, आर० विरेन्द्र टण्डन, शंकर राजपूत, सरीफुद्दीन खान, मो० शहबाज, विवेक सिंह, संतोष रात्रे, श्यामभूषण राठौर, अमन राजपूत साईबर सेल जांजगीर एवं थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।