ट्रेक्टर चालक ने कार को मारी टक्कर मार कर हुआ फरार... फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया...
जांजगीर-चांपा :-- दिनांक 20.03.2022 के लगभग 15:30 बजे प्रकरण का प्रार्थी रविन्द्र पटेल उम्र 26 वर्ष ग्राम दर्राभाठा थाना सारंगढ जिला रायगढ का स्वयं की कार क्रमांक जे.एच. 01 ई एल 3875 को स्वतः चलाते हुये अपनी माँ एवं चाचा को लेकर ग्राम किरारी जिला जांजगीर चांपा अपनी दादी की बहन के क्रियाकर्म में शामिल होने ग्राम किरारी थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा ग्राम साराडीह तरफ से जा रहा था। करीबन 03:30 बजे ग्राम साराडीह कारीछापर मुहल्ला पहुंचा था की सामने से ट्रेक्टर क्रमांक सी.जी. 15 ए ई 1859 का चालक आरोपी योगेश्वर प्रसाद चन्द्रा ग्राम सकराली मुहल्ला कारीछापर का इसके कार को ठोकर मार दिये कार को क्षतिग्रस्त कर दिये। क्षतिपूर्ति राशी का मागे प्रार्थी अपने वाहन से उतर कर चालक को वाहन स्वामी को बुलाकर लाने को कहा वाहन चालक आरोपी अनुपम श्रीवास को बुलाकर लाया। अनुपम श्रीवास को प्रार्थी बोला की हमारी कार एक्सीडेन्ट मे क्षतिग्रस्त हो गई है कार का मरम्मत करा दो नही तो 10000 रू. क्षतिपूर्ति के रूपमे उपलब्ध कराओ तब अनुपम श्रीवास ट्रेक्टर का फर्जी वाहन स्वामी बनकर इतनी राशी हम नही दे सकते कहकर आवेदक एवं उसके उपस्थित परिवार के सदस्यों को गंदी गंदी गालिया देकर बोला की मै इस क्षेत्र का बहुत बड़ानेता हूँ।

डभरा पुलिस वाले आज तक मेरा कुछ नही उखाड़ पाये है। यदि थाना रिपोर्ट करने जाओगे तो मै तुमसे उल्टा 20000 रूप्या ले लुंगा आप तत्काल पैसे की व्यवस्था किजिये और आप ईज्जत के साथ जाईये तुम लोग पैसा नही दोगे। तो सारंगढ वापस नहीं जा पायेंगे मै तुम्हे या तुम्हारे परिवार के सदस्य को जान सहित मारकर खत्म कर दूंगा कहकर उद्यापित कर धमकी देतु हुये ट्रेक्टर को स्वयं चलाते हुये गंदी गंदी गालिया देते हुये भाग गया तथा ड्रायवर को हमारे पास खड़ा किया| प्रार्थी डर कर पैसा न देकर ग्राम किरारी चला गया। डरके कारण सारंगढ न जाकर घटना की रिपोर्ट थाना डभरा मे करने से अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 279,294, 506,384,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मेक्षलिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लिया। आरोपीगण 01 अनुपम श्रीवास पिता भगउराम श्रीवास उम्र 33 वर्ष साकिन कारीछापर सकराली 02 योगेश्वर प्रसाद चन्द्रा पिता कपीलनाथ चन्द्रा उम्र 28 वर्ष साकिन बरभाठा सकराली थाना डभरा के विरूद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 12.04.2022 को विधिवत् गिस्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी. आर. टंडन, सउनि. एस. एन. मिश्रा, प्र.आर. 428 किरीत सिदार, भुनेश्वर गर्ग,राधेश्याम बरेठ, महासिंह सिदार का विशेष योगदान रहा।