हत्या कर फरार होने के फिराक में था आरोपी जिसे 24 घण्टे के भीतर ही पकड़ लिया चौकी फगुरम पुलिस....
जांजगीर-चांपा :-- चौकी फगुरम क्षेत्रांतर्गत ग्राम केकराभाठ का है जहां प्रार्थिया पल्लवी मालाकार पति राजकुमार मालाकार उम्र 38 साल सा. केकराभाठ के पति का अपने भाई के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा है उसी बात को लेकर दिनांक 09.04.2022 को प्रार्थिया का जेठ आरोपी उद्धव प्रसाद मालाकार फरसा लेकर प्रार्थिया के घर परछी मे प्रार्थिया को गाली गलौज कर फरसा से मारा जिससे प्रार्थिया के दाहिने हाथ की कोहनी नीचे तथा बांए कमर में चोंट लगी है। तथा प्रार्थिया के पति राजकुमार मालाकार को विजय सिदार के मकान के सामने चौक मे जान सहित मारने की नियत से बांस के बड़े डण्डे से राजकुमार के उपर ताबडतोड वार कर सिर में चोट पहुंचाया जो घायल होकर गिर गया।

घटना को गवाहो द्वारा देखकर तुरंत डायल 112 को काल कर बुलाये जो आहतो को डभरा शासकीय अस्पताल लेकर गये थे जहां डा. द्वारा चेक करने के बाद रायगढ़ रेफर करने पर प्रार्थिया को जिला अस्पताल रायगढ़ में तथा उसके पति को जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया जो उसी दिनांक 09.04.2022 के दोपहर में 3.14 बजे आहत राजकुमार मालाकार की मृत्यु हो गई। जहां प्रार्थिया / आहत मृतक की पत्नि पल्लवी मालाकार की रिपोर्ट पर देहाती नालसी अप. क्र.0 / 2022 धारा 302, 323 भादवि पंजीबद्ध कर असल अप. क्र. 126/2022 धारा 302, 323भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा अभिषेक पल्लव, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अनु. अधिकारी पुलिस बी. एस. खुटिया के कुशल मार्गदर्शन में चौकी फगुरम पुलिस द्वारा विवेचना दौरान आरोपी उद्धव प्रसाद मालाकार उर्फ तामडू पिता गुलाराम मालाकार उम्र 52 बाल सा. केकराभाठ जो घटना कारित करने के बाद बाहर भागने की फिराक मे लुक छिप रहा था को दिनांक 10.04.2022 के 19.30 बजे गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी उप निरी. एस. सी. चौहान, सउनि मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक टीकम सिंह साव, फलेन्द्र मनहर, आरक्षक योगेश राठौर, परमेश्वर मिरी, अशोक टण्डन, संतोष गोंड, रोशन चन्द्रा, रामकुमार जगत राकेश यादव व अविनाश देवांगन का योगदान रहा।