लड़की को भगाकर ले जाने एवं बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार....
जांजगीर-चांपा :-- प्रार्थी दिनांक 24.07.2016 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है । रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अपह्ता का पता तलाश किया जा रहा था डां. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा महिलाओं/बालिकाओं पर घटित अपराध त्वरित कार्यवाही संबंधी निर्देश पर अनिल सोनी रा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा अनुविभागीय

अधिकारी(पुलिस) जांजगीर के मार्ग दर्शन में अपह्ता एवं आरोपी का भरतपुर थाना बिलाईगढ़ में होने की मुखबीर सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर बिलाईगढ रवाना किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया । पीडिता अपह्ता से पुछताछ करने पर अपने साथ शादी का झासा देकर आरोपी द्वारा लगातार दैहिक शोषण करना बताई जो प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर, उनि अवनिश कुमार श्रीवास प्र.आर. मुकेश कुमार यादव आरक्षक दिलीप सिंह, सुनील साहू मआर तामेश्वरी कश्यप का योगदान रहा है