कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलाबंर वर्मा के पक्ष में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने वोट मांगा....

खैरागढ :-- बुधवार 6 मार्च को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलौनी,में मुख्यमंत्री के सभा के बाद पेंड्री,भारदाकला,सहसपुर में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व डोगरगढ़ विधायक भूवनेश्वर बघेल,अकरजन पंचायत के सरपंच दुर्गेश साहू ने कांग्रेस के प्रत्याशी यशोदा निलाबंर वर्मा के पक्ष में वोट माँगा ।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ, जिला- राजनांदगांव 09425566034,06264569376..