हत्या कर शव को पैरा से ढक कर छुपा देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...
मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ से सुलझी अंघे कत्ल की गुत्थी...
जांजगीर-चांपा :--- प्रार्थी भीम प्रसाद देवागन द्वारा थाना बलौदा मे
दिनांक 16/2/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15/02/2022 के 14/00बजे से 16/2/2022 प्रातः 6 बजे के मध्य घटना स्थल ग्राम भिलाई में प्रार्थी के लड़के राजेश देवागन की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से हत्या कर राजेश के शव को पैरा से छिपा दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा मे अप.क्र 88/2022धारा 302,201 भादवि दर्ज कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये

पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) एंव अतिरिक्त पुलिस अनिल सोनी (रापुसे) के द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो के मार्गदर्शन,सायबर सेल टीम, डाग स्काट टीम के सहयोग से विवेचना कार्यवाही किया गया,विवेचना के दौरान प्रकरण सदर मे आज दिनांक 4/4/2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया रेशमा खूटे एवं आरोपी रथराम कुर्रे से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार कर बताया गया कि मृतक राजेश देवागन का आरोपिया रेशमा से पिछले एक वर्ष से अवैध प्रेम संबध था मृतक राजेश पिछले कुछ दिनो से आरोपिया रेशमा को बार-बार मिलने के लिए बुलाता था रेशमा द्वारा मना करने पर मृतक राजेश द्वारा आरोपिया रेशमा को उसके और मृतक के अवैध संबध के बारे मे रेशमा के घर वालो को बता देने की धमकी देता था जिससे आरोपिया रेशमा परेशान हो गयी थी एवं मृतक राजेश से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती थी आरोपिया ने सारी बात अपने रिस्तेदार रणराम कुरै को बताया उसके बाद आरोपी एवं उसके रिस्तेदार रथराम ने मिलकर राजेश की हत्या करने का प्लान बनाया । आरोपिया रेशमा द्वारा राजेश को ग्राम भिलाई मे पैडगरी रास्ता में मिलने के लिए बुलाया,रेशमा के रिस्तेदार रथराम द्वारा टगिया से मारकर राजेश की हत्या किया और दोनो के द्वारा मिलकर राजेश की लाश को पैरा से ढक दिया गया ।आरोपी रथराम कुर्रे के मेमारण्डम कथन के आधार पर अपराध में प्रयुक्त टगिया को जप्त किया गया है। आरोपी रेशमा खूटे पती भूपेन्द्र खूटे उम्र 27साल साकिन भिलाई एवं रथराम कुर्रे पिता बिसाहू राम कुरै उम्र 40 साल ग्राम कोरबी घतूरा थाना कुसमुडा जिला कोरबा का कृत्य धारा सदर पाये जाने आरोपियो को दिनांक 4/4/2022 को विधिवत रूप से गिरफ्तर कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही0के0 पाण्डेय थाना प्रभारी बलौदा, के मार्गदर्शन में सउनि अरूण सिह,सउनि युगल शर्मा, सउनि प्रमोद महार,प्र आर राजमणी द्विवेदी,गौरीषंकर कौशिक,म प्र आर जिवन्ती कुजूर, राज कुमारी मार्को,आर. विरेन्द्र कुमार टंडन सरीफुददीन शंकर राजपूत,संतोष रात्रे,शहबाज खान,अमन सिंह राजपूत,श्याम राठौर, जितेन्द्र कुरै,लखेश विश्वकर्मा युवराज सिह,विवेक ठाकुर,शिव कुमार सौमिल,हेमन्त साहू,म आर करूणा एवं सायबर सेल टीम जाजगीर, उनि सनत मात्रे आर चिरजीव कमलेश,विवेक सिह की सराहानीय भूमिका रही है।