भीषण गर्मी के मद्देनजर रखते हुए एक पाली में स्कूल संचालित करने हेतु छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा...
कोरबा :-- छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला-कोरबा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर रानू साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को भीषण गर्मी के मद्देनजर रखते हुए एक पाली में संचालित स्कूलों के लिए समय संसोधन, व राज्य शासन के अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग /शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रोत्साहन भत्ता प्रदाय करने हेतु हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में मांगों पर ज्ञापन सौपा गया और आग्रह किया गया कि उक्त नितिगत व कर्मचारी हित और जन सामान्य के परिवार से जुड़े जन हित पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर लाभान्वित करने कि प्रार्थना कि गई |

उपरोक्त ज्ञापन में संघ के पदाधिकारी विनय सोनवानी, एन.के. राजवाड़े, प्रभात शर्मा, के. एल. डहरिया, सुरेश उपाध्याय, जी. पी. वर्मा, जे. पी. पात्रे, एम. एस. लहरे, एस. के. यादव, राजेश साहू, एम. एल. कश्यप, एल. एन. रात्रे, के. पी. कुलमित्र, एस. आर. मधुकर, धनीराम भगत, रविलाल चौहान, एम. एल. कंवर. आदि उपस्थित थे|