भूमिहीन पट्टा व घूसखोरी के लिए बसपा का तहसील घेराव...
बलौदाबाजार :-- बहुजन समाज पार्टी ने लवन तहसील कार्यालय का घेराव किया जिसमे विधानसभा अध्यक्ष इंजि. रवि रविन्द्र ने अपनी बात लोगो के सामने रखते हुए कहा कि लोगो ने सरकार को वोट दिया है और इस हिसाब से सरकार ने जो चुनावी वादा किया था उसे पूरा करें, वोट देकर सरकार बनाई है जितने भी सरकारी संपत्ति है वो जनता की है सरकार की जो जमीन है

वो हमारी है जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है अगर हमारे लोगो को गुमराह करके हमारे ही लोगो को अपनी कर्म भूमि से बेदखल करेगी तो इसी कर्मभूमि को सरकार के लिए रणभूमि बना देगें, हमारे लोग घरों में अपने खटिया में सोए है सरकार अगर इनकी खटिया खड़ी करेगी तो हम लोग वोट की ताकत से अम्बेडकर साहब के दिए अधिकार से सरकार की भी खटिया खड़ी कर देंगे, साथ ही साथ अम्लीहडीह में हुए घोटाले पर पूर्ण कार्यवाही किया जाए इसकी मांग रखी, भट्टी मे शराब की उचित मूल्य से ज्यादा रुपए उसूल किया जा रहा है सरकारी आतंकवाद के खिलाफ भी बात रखते हुए कहा की घूसखोरी पाप है सरकार के नुमाइंदे विधायक के दबाव में घूसखोरी को बढावा देती है या किसानों से या छेत्र के लोगो को पैसे के लिए परेशान करती है तो अगला मोर्चा उनके खिलाफ होगा कहकर शासन प्रशासन को चेतावनी दी वार्ड 15 के पार्षद सुदर्शन बार्वे ने अपनी बात रखी और कहा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सबने कमर कस ली है अगर मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले कल में चुनाव का बहिस्कार भी किया जाएगा ।

घेराव में पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश मनहर, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, जिला सचिव डॉक्टर नोहर भारद्वाज, जिला महासचिव अशोक ठाकुर जी,विधानसभा उपाध्यक्ष गणेश केवट, काशी रात्रे, आजेश, सुन्दर, मनहरण, बोधराम चेलक, मूंगेश्वर, बोधराम चेलक, चंद्रप्रकाश बंजारे, पुष्पेंद्र कुर्रे, हेमू बंजारे, पवन चतुर्वेदी व सैकड़ों की संख्या मे नगरवासी साथी व महिलाए लोगो की उपस्थिति रही।