भाजपा स्टार प्रचारकों ने किया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार...
खैरागढ़ :-- नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल के समर्थन में छुईखदान के कई गांव में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा कर भाजपा को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास को समर्पित रही है। खैरागढ़ की तस्वीर बदलने के लिए भाजपा प्रत्याशी को व्यापक समर्थन मिल रहा है।

इस दौरान उन्होंने घिरघोली, संंडी दनिया,ओरेबंद ,विचारपुर,भरदा व छुईखदान में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया ।
वही उदयपुर में आयोजित सभा की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद सवन्नी व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा मौजूद थे।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ली नुक्कड़ सभाएं
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने खैरागढ़ शहर के पंडुका सहित कई इलाकों का व्यापक दौरा कर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को जीतने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि जनता के समक्ष भाजपा ने प्रबल प्रत्याशी को उतरा है आप सभी के समर्थन से हमारी जीत तय है ।
भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने अतरिया बाजार में जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए । इस दौरान भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ,संसद विजय बघेल , खूबचंद परख , पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ,भाजपा नेता राकेश पांडे सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी, आम जन मौजूद थे ।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ, जिला-राजनांदगांव(छग),
09425566035,06264569376..