पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को खैरागढ़ उपचुनाव सेक्टर प्रभारी बनाया गया... कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में 08 बू्थ प्रभारियों का मीटिंग लिए...
खैरागढ :-- रविवार 03 मार्च को पालीतानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहित राम विधानसभा के उपचुनाव खैरागढ़ के सेक्टर प्रभारी के रूप में कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा नीलांबर वर्मा के पक्ष में 8 बूथ प्रभरियो की मीटिंग लेकर

बूथ प्रभारियों को समझाया कि गांव गांव में घर - घर जाकर अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के पक्ष में वोट देने के लिये समझाया ।इसके बाद ग्राम रेंगाखर में मुस्लिम भाईयो का मीटिंग लेकर भी समझाया कि आप लोग भी अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगे करके समझाया।।

उसके साथ साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के तीन वर्ष के कार्यकल की उपलब्धि नरवा,घुरवा,बारी के साथ-साथ किसानों का कर्जा माफी,बिजली बिल हाफ,धान का बोनस ,गोबर खरीदी दो रू किलो,किसान न्याय योजना, राजीव गांधी मितान योजना सहित कांग्रेस सरकार की उपलब्धि को बताते.हुए,मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र मे खैरागढ-छुईखदान-गंडई को 24 मे जिला बनाने की घोषणा की, उनहोने आने वाले 12अप्रैल को कांग्रेस के पंजा छाप मे बटन दबाकर 16 अप्रैल को यशोदा नीलांबर वर्मा को विधानसभा भेजो और 17अप्रैल को जिला ले लो की घोषणा की है।।इन सबके बारे.मे जाननकरी दी।।
यतेन्द्रजीत सिंह"छोटू",खैरागढ,जिला- राजनांदगांव(छग) 09425566035,06264569376...