कांग्रेस की जीत में समाज की भूमिका अहम - डॉ.शिव कुमार डहरिया
खैरागढ़ :-- नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया छुईखदान से लगे ग्राम गभरा में सतनामी समुदाय के बीच उपस्थित हुये और समाज के प्रतिनिधियों के बीच मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस की जीत में समाज की अहम भूमिका रही है. इस दौरान ग्राम गभरा में सतनामी समाज के प्रमुखजनों ने मंत्री शिव कुमार डहरिया का आत्मीय स्वागत किया वहीं डॉ.डहरिया ने उपस्थितजनों के साथ बाबा गुरु घासीदास की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात समाज एवं ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन को हटाकर राज्य की बागडोर कांग्रेस को सौंपने में सतनामी समाज की अहम भूमिका रही है.

पिछले तीन उपचुनाव की तरह खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में भी समाज के द्वारा कांग्रेस को सहयोग प्रदान करने की अपील की. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला निर्माण की घोषणा से उत्साहित ग्रामीणों ने एक स्वर से कांग्रेस को विजयी बनाने का आश्वासन दिया साथ ही ग्रामीणों ने मंत्री श्री डहरिया के समक्ष गांव में विद्युत लो वोल्टेज, पुल निर्माण, सतनाम भवन, स्कूल में आहता निर्माण एवं कक्ष निर्माण की मांग रखी जिसे मंत्री शिव कुमार डहरिया ने चुनाव पश्चात् निराकरण कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला महामंत्री पंकज बांधव, नगर पंचायत गंडई के एल्डरमेन हबीब खान, श्रीमती उषा रात्रे, कोशानंद कोसरे, किशनु मिरचे, अनिल बांधे, शत्रुहन मेरावी, संतोष महिलांगे, दिलीप बारले, धनेश निषाद, कामदेव, केदार जंघेल, मिलाप जोशी, रामजी कोसरे, बाबूलाल कोसरे, धर्मेन्द्र गेंडे्र, जीवन चेलक , श्रीमती पुष्पा कोसरे, जनपद सदस्य रामकुमार इंदरमन सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।।
यतेंद्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ, जिला-राजनांदगांव(छग)
09425566035,06264569376..