मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 06 फिट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण...

बलौदाबाजार :-- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जर्वे में राजस्थानी मार्बल से बनी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 6 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

साथ ही उन्होंने प्रतिमा की प्रशंसा करतें हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम वासियों सहित ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा,गांव के सरपंच श्रीमती मुन्नी वर्मा,सभी पंच एवं कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।