नारी शक्ति से भयभीत भाजपा कर रही अनर्गल बयान बाजी - यशोदा
सरपंच से जिला पंचायत तक की सफर करने वाली को पहचान बताने की जरूरत नहीं ...
खैरागढ़ ::-- उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं की मैं राजा देवव्रत सिंह जी के अधूरे सपनों को पुरा करने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हूं इससे भाजपाई चुनाव में अपनी सुनिश्चित पराजय को देखते हुए

नारी सम्मान की मर्यादा को भूल गए हैं सबसे दुर्भाग्य जनक पहलू यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा यह कहा जाना कि मुझे क्षेत्र की जनता पहचानती नहीं तो मैं उनको बताना चाहती हूं कि मैं उनके 15 वर्षीय कुशासन कार्यकाल में ही ग्राम पंचायत देवारी भाट की सरपंच और उनके विधानसभा मुख्यालय जिले में 24 में 18 सीट जीतने वाली कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य रही हूं और तो और भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल अपने संसदीय सचिव और विधायक के कार्यकाल में एक भी उपलब्धि दिखाने में पूरी तरह से असफल रहे है और वह इसी मुद्दो के दिवालियापन से ग्रसित होकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं छ ग में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार विकासशील सोच के साथ कार्य कर रही है और मुझे खैरागढ़ क्षेत्र की जनता का सेवा करने का अवसर दिया है पूरे विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है।।
यतेंद्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ, जिला- राजनांदगांव(छग), 09425566035,06264569376 ..