कोरबा :-- एनटीपीसी कोरबा परियोजना की ओर से जिला चिकित्सालय कोरबा मे सिटी स्कैन मशीन स्थापना के लिए 2 करोड़ रूपये राशि की चेक जिला प्रशासन को सौंपी गयी है।
इस सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताया हैं।
वही उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान एनटीपीसी, बालको एवं एसईसीएल के उच्च अधिकारियों की जिला प्रशासन के उपस्थिति में बैठक लेकर निर्देश दिया था कि सिटी स्केन मशीन के लिए एनटीपीसी अपनी ओर से आगे आए और सहयोग दे वही एनटीपीसी, एसईसीएल कोरबा एवं गेवरा व बालको प्रबंधन अपने अपने चिकित्सालय में 2-2 डायलिसिस मशीन लगाकर निशुल्क डायलिसिस करना प्रारम्भ करें।
एनटीपीसी प्रबंधन ने आज सिटी स्कैन मशीन के लिए 2 करोड़ की राशि दे दिया है जिसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन धन्यवाद के पात्र है। राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि एनटीपीसी की तरह अन्य उपक्रमों एसईसीएल गेवरा, कोरबा एवं बालको प्रबंधन अपने-अपने चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन लगाकर निशुल्क डायलिसिस करना सामाजिक दायित्व के तहत सुनिश्चित करें। जिससे स्थानीय मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सकें।