चोरी गई नगदी रकम दो लाख 60 हजार रुपए तथा सोने चांदी के जेवरात सहित सात आरोपी गिरफ्तार....
चोरी गई नकदी रकम 02 लाख 60 हजार रुपए तथा सोने चांदी के जेवरात कीमती 116500 रुपए कुल जुमला 376500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
बाराद्वार :-- प्रार्थी रवि सिंह पिता स्व मालिक राम गोड साकीन लोहराकोट थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.03.22 की रात्रि को प्रार्थी एवं उसके परिवार वाले खाना खाकर सो गया था सुबह करीब 05.00 बजे सो कर उठा तो देखा कि घर का रसोई कमरे एवं पूजा घर का दरवाजा अंदर से खुला था

पूजा घर में रखे दो टीना के बक्से में रखे सोने के जेवर जुमला कीमती 116500 रूपये एवं नगदी रकम 260000 रुपए कुल जुमला 376500 रुपए एवं कागजात सहित टीना के बक्से को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसके लिखित आवेदन पत्र पर अपराध क्रमांक 94/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना करवाई मैं लिया गया घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तवर को अवगत करा कर माल मुलजिम पतासाजी हेतू आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया

माल मुलजिम पतासाजी दौरान संदेही ललित सिंह पिता छबि लाल गोड़ 31 साल निवासी लोहराकोट को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह प्रार्थी से कुछ रकम उधारी में मांगा था

प्रार्थी द्वारा उधारी नहीं देने पर उसके घर चोरी की योजना बनाकर अपने साथी पंचराम पिता बलिराम सतनामी 45 साल साकीन सोनसरी पारा ठठारी, गोवर्धन सिंह उर्फ पाडे पिता भुलाउ सिंह गोड 45 साल साकीन सकरेली बा उमेद यादव पिता भीखम यादव 30 साल साकीन सकरेली बा, दौलत राम पिता सुखीत राम ध्रुव 29 साल साकीन रसेड़ी थाना व जिला बलौदाबाजार पंचराम पिता बली राम सतनामी 45 साल साकीन सोनसरी पारा ठठारी के द्वारा दिनांक घटना को अपराध करना स्वीकार किया जो प्रार्थी के घर से 02 पेटी के अंदर रखे नकदी रकम 260000 रुपए एवं सोने-चांदी के जेवरात को चोरी कर आपस में नगदी रकम को बंटवारा कर लिए सोने चांदी के जेवरात को अर्जुन निषाद ने आधा चांदी के जेवर को अपने पास एवं आधा सोने चांदी के जेवर को पंकज बाजपेई पिता हिम्मत बाजपेई उम्र 34 साल साकीन देवेंद्र नगर सेक्टर 1 रायपुर थाना देवेंद्र नगर रायपुर जिला रायपुर के पास बिक्री हेतु रखा था जो आरोपीगण 1 ललित सिंह पिता छबीलाल गोड 31 साल निवासी लोहराकोट 2 गोवर्धन सिंह उर्फ पाडे पिता भुलाउ सिंह गोड़ 45 साल साकिन सकरेली बा 3 उमेद यादव पिता भीखम यादव 30 साल साकिन सकरेली बा 4 दौलत राम पिता सुखित राम ध्रुव 29 साल साकिन रसेड़ी थाना व जिला बलौदा बाजार 5 पंचराम पिता बलीराम सतनामी 45 साल साकिन सोनसरी पारा ठठारी 6 अर्जुन निषाद पिता पवन लाल केवट 30 साल साकिन मिश्राईनडीह थाना व जिला बलोदा बाजार छत्तीसगढ़ 7 पंकज बाजपेई पिता हिम्मत बाजपेई उम्र 34 साल साकिन देवेंद्र नगर सेक्टर 1 रायपुर थाना देवेंद्र नगर रायपुर जिला रायपुर का मेमोरेंडम कथन धारा 27 साक्ष्य अधिनियम तैयार कर चोरी गए जुमला रकम 260000 रुपये एवं सोने चांदी के जेवरात कीमती 116500 रूपये कुल जुमला ₹376500 रू एवं घटना में प्रयुक्त 02 मो.सा जिसमें एक प्लैटिना सोल्ड दूसरा होंडा साईन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक तेज कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में सउनि अश्वनी निरंकारी, अभय सत्यार्थी प्र आर दामोदर जायसवाल, प्र आर परमानंद धृतलहरे, आरक्षक अलेक्स मिंज, घनश्याम यादव, गाैर सिंह कंवर, कृष्ण कुमार सिदार, बुद्धेश्वर पटेल, जितेंद्र कंवर, अनिल रात्रे, वेद प्रकाश कंवर, रामकुमार उरांव, मद्रासी कंवर, राकेश राठौर, महिला आरक्षक रूपा लहरे, अनीता कंवर, सैनिक भीम राठौर, श्याम राठौर एवं साइबर सेल आर.विवेक सिंह का योगदान रहा ।