पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :-- थाना जांजगीर में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।

हालात से वरिष्ठ अधिकारियों- पुलिस अधीक्षक -डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी (रापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा (रापुसे) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु हिदायत दिया गया था जिस पर अमल करते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार पतासाजी किया जा रहा था ।आज मुखबिर सूचना पर आरोपियों को उनके हथनेवरा स्थित निवास पर होने की सूचना पर पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया है । आरोपी 01- सूरज सिंह चंदेल पिता पिता बीरबल सिंह चंदेल निवासी हथनेवरा 02- मनमोहन वस्त्र कार पिता सीताराम वस्त्र कार उम्र 30 वर्ष सा - हथनेवरा थाना-चाम्पा।आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू (निरीक्षक) के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, आरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा, आरक्षक मनोज जाना एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा