कृषिधन की अवैध तस्करी,पखनाकोट तिराहा पर पुलिस वाहन देख पिंकअप वाहन छोड़ भागे पशु तस्कर...
● कृषिधन समेत पिकअप वाहन जप्त कर #कापू पुलिस की तस्करों पर कार्रवाई…..

रायगढ़ :- दिनांक 24.09.2021 की रात्रि गस्त कर रही कापू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चरखापारा से एक पीकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर बूचड़खाने ले जा रहा है, सूचना पर कार्रवाई करने रवाना हुई कापू पुलिस को पखनाकोट तिरहा पास ग्राम चरखा पारा तरफ से एक पीअकप वाहन आता दिखा, पिकअप वाहन का चालक पुलिस वाहन को देख दूर पर ही वाहन को खड़ा कर भाग गया । पुलिस टीम मौके पर जाकर फीकापन वाहन क्रमांक जेएच 01 डीएक्स 5532 को चेक की, पीकअप वाहन में 11 रास कृषिधन लोड़ था, जिसे गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर कापू पुलिस कब्जे में ली । जप्त कृषिधन को गौठान में रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कापू में धारा छ0ग0कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।