कार्यकर्ताओं को साधने भाजपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित....
हर कार्यकर्ता को कोमल जंघेल बनकर लडऩा है चुनाव- नितिन
कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक काम करने सांसद ने किया प्रेरित
खैरागढ़ :--- चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू होने से पहले राष्ट्रीय पार्टियों की जारी बैठक में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ताओं को साधने मंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई,बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि हर कार्यकर्ता को खुद कोमल जंघेल बनकर चुनावी मैदान में उतरना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की तुलना बिहार के लालू सरकार से की जा रही है, भूपेश सरकार अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में माफियाराज चला रहा है.

कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है जिसे खत्म करने के लिये भाजपा शासन लाना जरूरी है।।खैरागढ़ के उपचुनाव में भाजपा की जीत 2023 में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार की नींव रखेगी।।बैठक को संबोधित करते हुये सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि मुझ जैसा आम कार्यकर्ता भाजपा पार्टी के लिये निष्ठापूर्वक काम करते हुये आज लोकसभा सदस्य बन गया,

कार्यकर्ता अपनी पूरी निष्ठा के साथ काम करे तो भाजपा पार्टी उन्हें जरूर अवसर देगी।।उन्होंने कहा कि देश में किसी भी सरकार ने कश्मीर के संवेदनशील मुद्दों पर कभी ध्यान नहीं दिया लेकिन नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने कश्मीर की,प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद रेप और भ्रष्टाचार जैसे संगीन अपराध बढ़ते क्रम में है. उन्होंने कांग्रेस सत्ता को उखाड़ फेंकने कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की,इस दौरान धरमलाल कौशिक, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, ओपी चौधरी, संजय श्रीवास्तव, पवन साय, कोमल जंघेल, राजेश मूणत, मधुसूदन यादव सहित पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद थे।।।
यतेंद्र जीत सिंह"छोटू",खैरागढ, जिला- राजनांदगांव(छग)..