कार्यकर्ताओं की एकता हमें जीत दिलाएगा : अमरजीत... किसान का बेटा किसानों का समस्या दूर करत हवे : रविन्द्र चौबे...
सरकार की मंशा हर गरीब. तक पहुचे योजनाओँ का लाभ : गिरीश देवांगन...
प्रदेश में विकास को मूर्त रूप भुपेश बघेल ने दिया: कवासी लखमा... खैरागढ़ :-- विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में कार्यकताओं को प्रशिक्षण के माध्यम से रिचार्ज करने का कार्य शुरू कर दिए है।।जिसमे सोमवार28 मार्च को छुईखदान बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।।सम्मेलन को संबोधीतकरते हुए,जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार लगातार बेचे के ही काम करे हवे,जिसका जीता जागता प्रमाण हवे हवाई यात्रा,रेलवे यात्रा अब प्राइवेट हो गए है ,

कोयला खदान बेच दिया गया ।किसानों को छलनी वाली पार्टी सिर्फ और सिर्फ भाजपा है,जो किसानों को भी ठगने से नही चुकी,भुपेश बघेल किसान के बेटा हवे वो हा किसानों के दर्द को पहचाना और आज किसान के धान ल 2500 रुपये क्विंटल में खरीद रहे है। खैरागढ़ के हमर प्रत्याशी यशोदा वर्मा ल विजई बनाना है। हमर भूपेश बघेल की काँग्रेस सरकार ने किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया ल माफ करीस है।आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भुपेश बघेल की सरकार गरीबो की सरकार है जो गरीबो के लिए काम करती है,हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता है,जिस पार्टि ने देश को आज़ादी दिलाया।आज हम यहां पर खैरागढ़ में हो रहे उप चुनाव को लेकर उपस्थित है,नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लूटने का काम किया है,भाजपा की सरकार ने आमजन को 15 हजार रुपये देने का वादा किया,किसी के खाते में आज तक एक रुपया भी नही आया,आपको तय करना है आपको क्षेत्र के विकास के लिए नेता चाहिए या जनता को लूटने वाला।कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस क्षेत्र में आज किसानों कि समस्या का निराकरण भुपेश बघेल की सरकार ने किया है,खैरागढ़ हमर पड़ोसी विधानसभा है यहां के पूर्व विधायक देवव्रत सिंह इस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे,उनका कोई भी कार्य भुपेश बघेल के सरकार ने कभी नही रोका आज इस क्षेत्र में लगभग 600 करोड़ के कार्य चल रहा है। देवव्रत सिंह हमारे सरकार के हितैशी रहे है।उनका कार्य सदैव किसानों की सुरक्षा के लिए रहा है वे सभी कार्यों में काँग्रेस का कदम से कदम मिलाकर चलते थे।आज उनके बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए हमारे प्रत्यासी यसोदा वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाना है।पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन द्ववेदी ने कहा काँग्रेस की सरकार मुफ्त में शिक्षा का कार्यक्रम चला रही है,अब गरीब के बच्चो को भी अंग्रेजी कि शिक्षा मिल रहा है हर विकासखंड मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल प्रारम्भ हो गया है।
पर्यटन मंडल बोर्ड के अध्यक् व चुनाव अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान में किसानों की धान ख़रीदी का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य भूपेश बघेल की सरकार ही दे रही है आज पूरे प्रदेश के किसान महँगाई से त्रस्त है,प्रदेश में 70 विधायक कांग्रेस की है,हमे खैरागढ़ विधानसभा को जिताकर मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करना है।लगातार 5 घंटे तक चली सम्मेलन को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, हेमंत वैष्णव, पूर्व जनपद अध्यक्ष भुनेश्वर साहू सहिंत काँग्रेस कार्यकर्तओं ने संबोधीत किया कार्यक्रम में छुईखदान विकासखंड के लगभग 1000 कार्यकर्ता ।इस कार्यक्रम मे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, हाऊसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी,जिला पंचायत सदस्य ममता पाल,जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, समीर अहमद,किशुन मिर्चें, सज्जाक खान,जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया डॉ राजू सिंह ठाकु,हेमंत वैष्णव, संजीव दुबे,सुदीप श्रीवास्त,जनपद सदस्य गुलशन तिवारी,कपिनाथ महोबिया,सनद राम,विकेश ठाकुर,कपिनाथ महोबिया, राजेश चौबे,राजेश पाल अनुराग सोनी,अख्तर सोलंकी युवराज मोनू बाबा,अमित महोबिया,विनय गिरेपुंजे डॉ.बलदाऊ, युवक कांग्रेस शुभम चंद्राकर,वैभव मनीष, प्रेम पाल,भुनेश्वर साहू,मनोज चौबे सहिंत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यतेन्द्र जीत सिंह -छोटू खैरागढ