कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के समर्थन में पूरा वनांचल... देवव्रत सिंह के समर्थन कांग्रेस में हुएं शामिल ....
अमरजीत भगत और लखमा, अटल की तिकड़ी सब पर भारी... साल्हेवारा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखी युवाओ की जोश.... खैरागढ़ :-- इस विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी हर कदम फूक-फूक कर रख रही है,जिस्मेअभि शुरुवाती दौर कांग्रेस कार्यालय को शुरू कराना और उस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को समेलन के माध्यम से एकजुट करना।जिसके तहत् रविवार 27 मार्च को सुदूर वनाचल क्षेत्र साल्हेवारा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल बोर्ड के अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान किसानों की धान ख़रीदी का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य भूपेश बघेल की सरकार ही दे रही है। आज पूरा वनांचल क्षेत्र महँगाई से त्रस्त है।प्रदेश में 70 विधायक कांग्रेस की है।हमे इस विधानसभा को जिताकर मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करना है। आबकारी मंत्री व चुनाव प्रभारी कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओ को संबोधीत करते हुए,कहा कि इस क्षेत्र में विधायक देवव्रत सिंह ने प्रदेश के मुखिया से मिलकर इस क्षेत्र के विकास की जो इबारत लिखी है इसे कोई नकार नही सकता दिवंगत विधायक को श्रध्दांजलि देने का यह एक अच्छा मौका है। इस क्षेत्र की जनता से यशोदा वर्मा को विजयी बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि देगी,इस क्षेत्र की सड़क से लेकर यहां का विकास ये बता रहा है कि हर दिल और घर मे भूपेश बघेल बस्ता है।जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए,कहा कि ये पूरा क्षेत्र देवव्रत सिंह के क्षेत्र हवे,उकर दिल हा काँग्रेस में रहिस हवे,ये क्षेत्र में विकास जेन होए हवे वोला हमर प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के आशीर्वाद से होए है।कार्यक्रम में साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र के लगभग 250 कार्यकर्ता जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया और सज्जाक खान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया।कार्यक्रम विधानसभा मेे उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ममता पाल, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पदम कोठारी, महामंत्री पंकज बांधव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, कमल अग्रवाल,मोहित रजक,गोवर्धन गुप्ता,कमलेश जंघेल,डॉ राजू सिंह ठाकुर, हेमंत वैष्णव, गुलशन तिवारी, कपिनाथ महोबिया, आलोक यादव,सनद राम, विकेश ठाकुर, राजेश पाल, चिमन खान, नरेंद्र तिवारी, पन्ना पटेल, दिनेश साहू,दीपक अग्रवाल,गोवर्धन मेरावी, राजेन्द्र मेरावी सहिंत सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यतेन्द्र जीत सिंह -छोटू खैरागढ