विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने शराबी शिक्षक का विडियो वायरल होने पर BEO को कार्यवाही करने का दिया निर्देश... विधायक के निर्देश पर DEO ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित... देखें वायरल विडियो...
कोरबा :- पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कारीमाटी स्कूल के शराबी शिक्षक का वीडियो वॉलयरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने बीईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। विधायक के निर्देश के बाद खंडशिक्षा अधिकारी ने डीईओ को पत्र लिखा गया। बीईओ की अनुशंसा के आधार पर डीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

दरअसल वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में किस कदर शिक्षक नौनिहालों को तालिम दे रहे है। इसका नजराना एक जनपद सदस्य ने वीडियो जारी कर किया था। शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने शिक्षा विभाग को फोन कर कार्यवाही करने ल निर्देश दिया था।

पोड़ी उपरोड़ा बीईओ के अनुशंसा के बाद आखिरकार आज शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें कटघोरा बीईओ कार्यालय में अटैच करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पोड़ी ब्लॉक के कारी माटी प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक रामनारायण का कल एक वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो में शिक्षक स्कूल में ही शराब के नशे में धुत्त होकर जमीन पर पड़ा दिख रहा था। मामला सामने आने के बाद कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने इस पूरे मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए, ऐसे लापरवाह शिक्षक पर शख्त कारवाई का निर्देश डीईओ को दिया था। जिसके बाद आज डीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।