10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब ले जाते आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :-- दिनांक 26.03.22 मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम ससहा से एक आदमी शराब लेकर जा रहा है कि सूचना पर हमराह गवाहन एंव स्टाप के साथ ग्राम ससहा में बताये हुलिया के अनुसार महाबीर कश्यप पिता राधे कश्यप उम्र 47 वर्ष ग्राम ससहा से एक प्लास्टीक की जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब को पकडा गया जिसे मौके पर गवाहो के उपस्थिति में जप्त कर कबजा पुलिस लिया गया

आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने से महाबीर कश्यप को माननीय न्यायालय पेश किया गया रिमाण्ड पर जिला जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे सउनि शिव चन्द्रा प्र0आर0 राजेश कोसले आर0 राजेश कश्यप आर0 राजेश कश्यप मोटू आर० विजय पटेल म0आर0 सविता पटेल का कार्य सराहनी रहा।