12वीं की राजनीति,रसायन, लेखाशास्त्र और क्राफ्ट की परीक्षा संपन्न....नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं...
जांजगीर-चांपा :-- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज आयोजित कक्षा 12वीं का रसायन, लेखाशास्त्र और क्राफ्ट की परीक्षा सफलतापूवर्क संपन्न हुई।

जिले में संचालित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2021-22 हेतु आज कक्षा 12वीं की राजनीति, रसायन, लेखाशास्त्र और क्राफ्ट की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई। परीक्षा में जांजगीर, सक्ती दोनों शैक्षणिक जिले के पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या - 23,237 परीक्षा में - 22,493 विद्यार्थी शामिल हुए। आज की परीक्षा में 744 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज नकल का कोई प्रकरण नही मिला।
इसी प्रकार गत दिवस 23 मार्च को सक्ती जिले में संचालित हाई स्कूल कक्षा 10वीं की ड्राइंग एवं पेंटिंग (मूक तथा बधिर) की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई। कुल पंजीकृत परीक्षार्थी की संख्या 5 है। सभी ने परीक्षा में भाग लिया। यहां कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया।