बुरी नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में....
जांजगीर-चांपा :-- जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव( भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा द्वारा महिला संबंधी मामलों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामलों का निराकरण करने लगातार निर्देश दिया जा रहा है।

जिसके पालन में आज थाना जांजगीर पुलिस द्वारा पीड़िता के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित यादव पिता स्वर्गीय शिवरति यादव उम्र 22 वर्ष निवासी मिट्ठू चाल जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, प्रधानआ रक्षक मोहन साहू, आरक्षक रूपेश डहरिया , आरक्षक सीतेश यादव एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।