नाबालिग लड़की के छेड़छाड़ मामले में दर्री पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही....
कोरबा :-- दिनांक 19/3/22 को नाबालिग पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2022 के पूर्व से आरोपी अखिलेश जयसवाल पिता राजेश जयसवाल निवासी राधेश्याम गली लाटा के द्वारा पीड़िता को बातचीत करने के लिए दबाव डालने, हमेशा पीड़िता से छेड़छाड़ करने एवं पीड़िता को जीने नहीं दूंगा कह कर धमकी देने तथा आरोपी अखिलेश जयसवाल से पीड़िता द्वारा बातचीत करने से इनकार कर देने से आरोपी अखिलेश जयसवाल अपने मोबाइल से पीड़िता के मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजात है और धमकाता है।।

जिसे पीड़िता द्वारा अपने परिजनों को बताने पर परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 506, 509(ख) भादवि., 7, 8 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला नाबालिक लड़की के संबंधित होने एवम संवन्दनशील होने से तत्काल पोलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार इरने के निर्देश थाना प्रभारी दर्री विवेक शर्मा को दिए गए।asp अभिषेक वर्मा एवम csp दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गनिर्देशन में,दर्री पुलिस के द्वारा, त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 घंटे के भीतर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी के द्वारा इस अपराध में, इस्तेमाल किया गया मोबाइल की भी जप्ती की गई। इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी, सहायक उपनिरीक्षक अनीता खेस, प्रधान आरक्षक संतोष तांडी, आरक्षक सलामुद्दीन और गजेंद्र रजवाड़े का विशेष योगदान रहा है।आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।