सरईमुडा नर्सरी में जुआ खेल रहे चार जुआरियों से 26,300/- रुपए और आल्टो कार जप्त....
● पत्थलगांव, धरमजयगढ़ क्षेत्र के जुआरियों के जमघट की सूचना पर लैलूंगा टीआई किये जुआ रेड कार्यवाही.....
रायगढ़ :-- थाना लैलूंगा क्षेत्र अन्तर्गत जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जुआरियान लगातार स्थान बदलकर जुआ खेलने की सूचनाएं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मिल रही थी, जिस पर उनके द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था कि दिनांक 17.03.2022 के शाम देहात पेट्रालिंग पर स्टाफ के साथ रवाना हुये थाना प्रभारी लैलूंबा निरीक्षक आर.एन.साय को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सरईमुडा वन विभाग के नर्सरी में कुछ जुआडियान जुआ खेल रहे हैं ।

सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ मौके पर जाकर रेड किया गया, कुछ जुआरियान अंधरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये । पुलिस टीम द्वारा 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे आरोपी 1. त्रिभूवन राजपुत पिता कुंजबिहारी राजपुत निवासी बजारपारा लैलूंगा 2. जयराम चौहान पिता सुखसागर चौहान निवासी रेगड़ी 3. भरत यादव पिता भूनेश्वर यादव निवासी झरन 4. संजय कुर्मी पिता स्व. परमेश्वर कुर्मी निवासी बाजारपारा लैलूंगा को पकडे जिनके कब्जे से जुमला *नगदी ₹26,300 , 52 पत्ती तास , एक प्लास्टिक की चटाई, एक अल्टो कार क्रमांक CG13-AM-3200* को जप्त किया गया, आरोपियों पर थाना लैलूंगा में धारा 13 जुआ एक्ट के कर्रवाई किया गया है ।