ग्राम पंचायत सिर्री में नाली निर्माण में जनपद सदस्य राम लाल पालवे और इंजीनियर अनिल कुमार के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार व गुड़वत्ताहीन निर्माण का उचित कार्यवाही व जांच की मांग
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा :-- ग्राम पंचायत सिर्री जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा जनपद फंड से ग्राम पंचायत सिर्री में मुहल्ला जमती पारा मे हो रहे नाली के निर्माण मे जमकर भ्रष्टाचार व गुडवत्ताहीन व नियम विरुद्ध जनपद सदस्य राम लाल पावले के द्वारा किया जा रहा है। इस घटिया निर्माण को सरपंच,सचिव और इंजीनियर मिलकर अंजाम दे रहे है। लोगो ने आरोप लगाया है कि जनपद सदस्य और इंजीनियर निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग कर शासन की राशि को गबन करने मे लगे हुए है।

तो वही जनपद कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा मे बैठे अमले द्वारा भी लेन-देन कर...। मनमानी की छूट दी है। शासन द्वारा संचालित योजनाओ के तहत होने वाले विकास कार्यो मे पोड़ी उपरोड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सिर्री मे सबसे ज्यादा भर्राशाही को अंजाम देने व नियमो को ताक मे रखकर निर्माण कार्यो मे लीपापोती कर खानापूर्ति किया जा रहा हैं !!मानक से स्टीमेट के नियम विरुद्ध कार्य कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है...।ग्राम पंचायत सिर्री में जमतीपारा मे 4 लाख रुपये की लागत से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उक्त नाली के निर्माण कार्य मे नियमो को ताक मे रखकर मनमानी की जा रही है।

ग्रामीणों ने नाम न लिखने के शर्त पर बताया की ग्राम पंचायत सिर्री निवासी जनपद सदस्य राम लाल पावले जनपद सदस्य के द्वारा नाली का घटिया किसम की निर्माण किया जा रहा। जिससे नाली ज्यादा दिन की मेहमान नहीं कमजोर बन रही है, और ज्यादा दिनो तक सुरक्षित भी नही रह पाएगी। ग्रामीणो ने उच्चाधिकारीयो से जाच कर उक्त नाली निर्माण को तोड़ कर नये सिरे से बनाए जाने की मांग की है। जांच करने नही जाते अधिकारी , इंजीनियर अनिल कुमार ग्रामीणो ने जनपद सदस्य राम लाल पावले एवम इंजीनियर अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की परख करने के लिए नियुक्त पोड़ी उपरोड़ा जनपद मे पदस्थ अधिकारी एवम इंजीनियर अनिल कुमार आफिस मे ही बैठकर सब लीपापोती कर लेते है । निर्माण स्थल पर जाकर गुणवत्ता की परख उनके आफिस मे ही रूपयो के लेन-देन से हो जाती है, ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि इंजीनियर निर्माण कार्यो की जांच करने कभी भी नही आते है,और जनपद सदस्य से फोन पर पता कर से पता चला की इंजीनियर अनिल कुमार अभी तक स्पाट मे कभी नहीं आये और नाली की कार्य पूरा होने वाला है।जिससे जनपद सदस्य के हौसले बुलंदी पर है। हालांकि पोड़ी उपरोड़ा जनपद मे पदस्थ इंजीनियर ग्राम पंचायतो मे निर्माण कार्यो की परख करने नही जाते है, कार्यालय मे ही बैठकर मोटी रकम पाकर कागजी कोरम पूरा कर देते है, लोगो ने दोषी एवम भ्रष्टाचारियो पर ठोस कार्रवाई की मांग की है!!!!