अर्थिंग कपार तांबा वायर पट्टी चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में....
कोरबा :-- दिनॉक 15.03.2022 को प्रार्थी विरेन्द्र नाथ यादव पिता स्व. शिवमुनी यादव उम्र 60 वर्ष पता आर्श नगर कुसमुण्डा का चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 14.03.2022, 15.03.2022 के दरमियानी रात मे न्यू रेल्वे साइडिंग के ईस्ट केबिन के आई. पी.एस. रूम का ताला तोड़कर अर्थिग कापर वायर पट्टी को कोई अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर पु.स.के. सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा मे अपराध क्रमांक 101/2022 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री लितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा लीलाधर राठौर के मार्ग दर्शन मे आरोपीगणो की लगातार पतासाजी किया जा रहा था और आरोपीगणो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था कि दिनॉक 16.03.2022 को सर्वमंगला पुल फोकट पारा के पास मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो इन्द्रा नगर फोकट पारा और धनवार पारा कोरबाज्ञके रहने वाले है जो प्लास्टिक की बोरी मे तॉबा के टुकड़ो को रखकर बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है की सूचना मिलने पर आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी चन्द्रेश्वर बरेठ उर्फ आसीफ एवं रवि मांझी को पकड़ कर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, आरोपीगणो से 13 नग अर्थिग कापर तॉबा वायर पट्टी कीमती 9000 रूपया 01 नग भूरे रंग का प्लास्टिक कवर लगा हुआ लोहे का सब्बल, 01 एक्सल ब्लेड कुल जुमला कीमती 9000 रूपया को जप्त किया गया, आरोपियो के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से धारा 457,380, 34 भा.द.वि. के तहत् दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गयाहै।