सफेद पिकअप वाहन में एक क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार...
सफेद पिकअप वाहन में एक क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम गांजा परिवहन करते समनापुर डिंडोरी के एक आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग में दुर्घटना रोकने एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के परिपालन में दिनांक 23.09.2021 को हमराह स्टाफ के वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम सकरेली भाठा बंजारी मंदिर के सामने मेन रोड में, सक्ती की ओर से सफेद पिकअप में ग्राम समनापुर थाना समनापुर जिला डिंडोरी (म.प्र.) का कृष्ण कुमार तिवारी पिता अरविंद उम्र 27 वर्ष का एक पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 7192 में अवैध मनोतेजक पदार्थ गांजा भरकर सक्ती की ओर से बाराद्वार की तरफ आ रहा है

कि सूचना सत्यापन कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक
महोदय श्री विवेक शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा, उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रशेखर परमा (बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जांजगीर) को घटना की जानकारी बताकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाप एवं गवाहों के ग्राम सकरेली बंजारी मंदिर के सामने मेन रोड पर गोपनीय तरीके से घेराबंदी किये। आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी को पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 7192 के साथ पकड़ा गया।

मौके पर ही बकायदा एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार गवाहो के समक्ष समस्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी पिता अरविंद उम्र 27 वर्ष ग्राम समनापुर थाना समनापुर जिला डिंडोरी (म.प्र.) के कब्जे से पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 7192 तथा उसके ट्राली में लोड 4 हल्के हरे रंग की अलग-अलग प्लास्टिक बोरी के अंदर 1 क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 751000.00 रू. का रखा मिला को जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस का अपराध पाये जाने से मय अपराधी जप्ती वाहन एवं गांजा के थाने पर लाकर नम्बरी अपराध 300/2021 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 15.09.2021 को डिंडोरी (म.प्र.) से गांजा लेने सम्बलपुर (उडीसा) गया था जो दिनांक 22.09.2021 को अपने पिकअप वाहन के बीच में 4 बोरी गांजा के बंडल को धान की भूसी में छिपाकर लोड कर वापस डिंडोरी की ओर जाना बताये। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट थाना प्रभारी बाराद्वार, सउनि. लम्बोदर सिंह बनाफर, सउनि. अनिल तिवारी, प्र0आर0 939 यशवंत राठौर, आर. अश्वनी राठौर, बुद्धेश्वर पटेल, नरेन्द्र राठौर, डमरूधर गबेल, आर. रामनारायण राठौर, श्याम सरोज ओग्रे , पवन शुक्ला, महेश यादव सैनिक श्याम राठौर का योगदान रहा।