पुलिस के हत्थे चढ़े सात जुआडियान... जंगल का फायदा उठाकर लग रहा था बड़ा फड़... काफी दिनों से रेकी कर आज पुलिस को मिली बड़ी सफलता....
जांजगीर-चांपा :- पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (मापुसे0) एवं अति०पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे0) के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती तस्लिम आरिफ (रापुसे0) के कुशल मार्ग निर्देशन में अवैध जुआ, शराब में पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिया गया था जिस पर थाना नगरदा क्षेत्र में लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था

थाना क्षेत्र मे ग्राम छिंदमुड़ा के बाहर जंगल क्षेत्र में लगातार बड़ी संख्या में बाहर से आये जुआडियान एकत्रित होकर जंगल तथा रात्रि का फायदा उठा कर जुआ खेलने के संबंध मे सूचना मिलने व सूचना का तस्दीक व घटना स्थल का पूर्व से रेकी कर आज दिनांक 14:03.2022 को मुखबिर सूचना पर रात्रि 11.20 बजे मोके पर थाना नगरदा के पर्याप्त बल को लेकर मौके पर घेरा बंदी कर मौके पर दबिस देने पर से जुआडियान 01. श्याम कुमार नाई साकिन गहरीन मुड़ा थाना नगरदा, 02. बेदराम नाई साकिन किरारी थाना बाराद्वार, 03. बलराम पटेल साकिन सुपा तराई थाना उरगा जिला कोरबा, 04. मोहन लाल खुंटे साकिन देवरमाल थाना सक्ती, 05. राधेश्याम रजक साकिन सुपा तराई थाना उरगा जिला कोरबा, 06. जयलाल जायसवाल साकिन पुटेकेला थाना नगरदा, 07. सावन सिंह कंवर साकिन सुपा तराई थाना उरगा जिला कोरबा, पकड़े गये! जिनके फड व पास से नगदी रकर 10670 रू. व 52 पत्ती तास एवं प्लास्टिक की बोरी फट्टी को जप्त कर उपरोक्त उल्लिखित आरोपियो के विरूध्द धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सी० पी० कंवर थाना प्रभारी नगरदा, प्र0 आर0 सनत कुमार बनर्जी कमांक 360 आर0 139 कमल प्रसाद कर्ष,आर0 100 चित्रकेतु लहरे, आर0 808 रूपसिंह कंवर, आर0 739 धनेश्वर दिवाकर, आर0 680तेज प्रकाश राठौर, 341 रूपेश कंवर का सराहनीय योगदान रहा।