खैरागढ़ में आचार संहिता लगते ही शुरू हुई चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां हटाये जा रहे दलों के बैनर पोस्टर...
बैठकों के दौर के साथ उपचुनाव के लिये शुरू हुई प्रशासनिक तैयारियां
खैरागढ़ :--- खैरागढ़ में 31 जोनल ऑफिसर सहित थानेवार बनाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट खैरागढ़ : विधानसभा में उपचुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन की चुनावी तैयारियां द्रुत गति से शुरू हो गई है, इसका असर रविवार अवकाश के दिन भी देखने को मिला जहां बैठकों के दौर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने अधिकारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई है वहीं शनिवार की देर शाम आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने सबसे पहले शहरी इलाकों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को निकलवाया वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बैनर-पोस्टर व चुनावी अभियान से संबंधित शासकीय स्थानों से प्रचार सामग्रियों को निकलवाया जा रहा है. शनिवार की देर शाम पालिका के कर्मचारियों ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर आदि को निकाला वहीं छग शासन की योजनाओं की जानकारी संबंधी प्रचार सामग्रियां भी निकाल दी गई है।

31 जोनल ऑफिसर सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व निगरानी दल का हुआ गठन
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 31 जोनल ऑफिसर सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व निगरानी दल का गठन किया है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र.73 में चुनाव संपन्न कराने के लिये विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षा व सहुलियत के दृष्टिकोण से 31 जोन में विभक्त किया गया है और 31 जोनल ऑफिसर सहित खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित थाना क्षेत्रों के मुतल् िलक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्तियां की गई है. इसके अलावा चुनाव संपन्न कराने निगरानी दल का भी गठन किया गया है. एफएसटी (फ्लाईंग स्क्वॉड टीम), वीएसटी (वीडियो स्क्वॉड टीम) व एसएसटी (स्थेटिक स्क्वॉड टीम) का गठन किया गया है. तीनों स्क्वॉड में तीन-तीन दल बनाये गये हैं, कुल नौ दल चुनाव में निगरानी का काम करेंगे जिसमें एफएसटी उडऩ दस्ता टीम के रूप में विधानसभा उपचुनाव के गतिविधियों की निगरानी करेगा वहीं वीएसटी सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों की निगरानी का काम करेगा साथ ही एसएसटी की टीम नाकेबंदी कर चुनाव गतिविधियों की सुरक्षा के लिये अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी.
विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जोनल, सेक्टर ऑफिसर सहित निगरानी टीम का भी गठन किया गया है जो अब चुनाव के दरमियान प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगा.
लवकेश ध्रुव , एसडीएम खैरागढ़
यतेन्द्रजीत सिंह खैरागढ,जिला:राजनांदगांव(छग) ..