शेरगढ़ के सरपंच द्वारा शासकीय भवन में किराना गोदाम का संचालन, ग्रामीण ने एसडीएम व सीईओ से की शिकायत....
ग्राम पंचायत सरपंच पद का कर रहे है दुरूपयोग...
खैरागढ़ :-- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शेरगढ़ के सरपंच, उप सरपंच व सचिव से परेशान ग्रामीणों ने आज़ एसडीएम लवकेश धुव एवं सीईओ रोशनी भगत टोप्पो को ज्ञापन सौंपकर उचित जांच की मांग की है। बता दें कि ग्राम पंचायत शेरगढ़ के सरपंच, उप सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना प्रस्ताव पारित किए मनमाने तरीके से विगत 30 वर्षों से बने शासकीय सामुदायिक भवन को निजी उपयोग में लाते हुए किराना सामान को रखने गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सरपंच द्वारा शासकीय सामुदायिक भवन को अनाधिकृत रूप से अपने स्वयं के उपयोग हेतु कब्जा कर रखा गया है उक्त भवन सार्वजनिक भवन है जिसका उपयोग समय-समय पर गांव के व्यक्तियों व सामाजिक धार्मिक आयोजनों हेतु किया जाता रहा है। परंतु सरपंच द्वारा उक्त शासकीय सामुदायिक भवन में अवैध कब्जा कर लेने के कारण गांव के लोगों को शासकीय सामुदायिक भवन के उपयोग व उपभोग करने से वंचित होना पड़ रहा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत शेरगढ़ मे करीब 20 वर्ष पूर्व तालाब का निर्माण कराया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर उक्त निर्माणाधीन तालाब के चारों तरफ लगभग 100-125 वृक्ष लगाए गए थे।जहां ग्राम पंचायत शेरगढ़ के सरपंच उपसरपंच व सचिव के द्वारा बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किए और बिना वन विभाग के अनुमति लिए अवैध रूप से वृक्षों की कटाई कर ठेकेदार को बेच देने की शिकायत है। जिससे ग्राम पंचायत को लाखों की राजस्व की हानि हुई है। इधर वर्ष 2011 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र संचालन हेतु भवन निर्माण किया गया था जो मरीजों के इलाज हेतु संचालित हो रहा था। वर्ष 2014 में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया

जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के रूप में वर्ष 2014 से ही संचालित हो रहा है। पूर्व में निर्मित भवन रिक्त होने से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह द्वारा उक्त भवन को कार्यक्रम के दौरान खुले मंच में संत गुरु घासीदास सतनाम भवन के नाम से संचालन हेतु घोषणा किए थे तब से 2011 में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र सतनाम भवन के नाम से सतनामी समाज व अन्य समाज के लोग सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में उपयोग करते आए हैं। लेकिन ग्राम पंचायत शेरगढ़ के सरपंच एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सरपंच चंद्रकुमार कुमार जायसवाल के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज की गई है। इधर सरपंच ने भवन मे ताला जड़ दिया है और चाबी मांगने पर लोगों को डराया धमकाया जाता है। जो पूरी तरह से गलत है। वास्तविकता यह है कि चंद्र कुमार जायसवाल 2015-2020 तक सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत शेरगढ़ के रहे है। जिनके कार्यकाल मे अनेको विकास कार्य हुए। ग्रामीणो ने चंद्रकुमार जायसवाल के खिलाफ वर्तमान सरपंच द्वारा लगाए आरोप को गलत बताया है। ज्ञापन सौंपने वालो मे से पर चंद्रकुमार जायसवाल, पलटू बघेल, रवि गहने, तुलसी बघेल, हीरालाल जायसवाल, सुंदर बंजारे, मानिक,कुमार दास बघेल, लखन जायसवाल, संतराम, दिनेश बर्मन सहित ग्रामीणों ने एसडीएम व सीईओ को जल्द ही मामले की उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से वस्तु स्थिति का जांच किया जायेगा, जांच उपरांत जो भी निष्कर्ष निकलेगा उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
लवकेश ध्रुव एसडीएम खैरागढ़
यतेन्द्रजीत सिंह खैरागढ,जिला:राजनांदगांव(छग) ..