कलेक्टर ने निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक...
निर्वाचन कार्यों का विभाजन कर सौंपा दायित्व....
खैरागढ़ :-- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में संपादन करने के लिए अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन कर दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुगमता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न कराना है।

सभी अधिकारी नियमों का पालन करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, निर्वाचन कार्य उतना ही सरलता से संपन्न होगा। उन्होंने मतदान तथा मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यतेन्द्रजीत सिंह खैरागढ,जिला:राजनांदगांव(छग) ..