खैरागढ़ नगर के 165 सेवाभावी युवाओं ने किया रक्तदान....
रक्तदान शिविर के दौरान शांति विजय भक्त मंडल के कर्मठ युवा...
आराधना भवन में हुआ रक्तदान महोत्सव....
शांति विजय भक्त मंडल ने किया आयोजन...
खैरागढ़ :-- नगर के आराधना भवन गोल बाजार में आयोजित रक्तदान महोत्सव में 165 सेवाभावी युवाओं ने रक्तदान का पुनीत कार्य किया। 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सकल जैन श्रीसंघ के संयोजन में कार्यरत शांति विजय भक्त मंडल से जुड़े युवाओं ने रक्तदान की महत्ता को प्रतिपादित करते हुये, श्रेयस्कर आयोजन किया।

रक्तदान करने बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता निभाई और मंगलवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान-महादान की कामना के साथ कुल 165 सेवाभावियों ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि रायपुर से रक्तदान के लिये 120 यूनिट ब्लड किट आयी थी किन्तु बड़ी संख्या में रक्तदान के लिये पहुंचे युवाओं की उपस्थिति के कारण किट कम पड़ गई,जिसके बाद भक्त मंडल के सेवाभावी सदस्यों ने फौरन राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज जाकर 45 ब्लड किट और लाया जिसके बाद सभी युवाओं ने रक्तदान का पुनीत कार्य संपन्न किया।
रक्तदान के पुनीत कार्य में सदैव तत्पर रहने वाले समाजसेवी फणेन्द्र जैन के प्रयास से डॉ.भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर की टीम ने रक्तदान में उल्लेखनीय सेवाएं दी वहीं इस रक्तदान के पुनीत कार्य में व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक मुणोत, सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश गिडिय़ा, मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र डाकलिया, संरक्षक गुलाब छाजेड़, शांति विजय भक्त मंडल के अध्यक्ष राहुल बरडिय़ा, युवा सेवाभावी चमन डाकलिया, निश्चल गिडिय़ा, अभिषेक सांखला, हर्षल कोचर, अभिषेक बोथरा, वैभव लुनिया, शुभम मुणोत, मयंक जैन, संयम बरडिय़ा, नमन डाकलिया, विक्की बरडिय़ा, महेन्द्र बैद, नितेश सिंघी सहित शांति विजय भक्त मंडल के सेवाभावी युवा मौजूद थे।
यतेन्द्रजीत सिंह खैरागढ,जिला:राजनांदगांव(छग) ..