सिविल अस्पताल नवीन भवन निर्माण किए जाने को बजट में शामिल करने पर मुख्यमंत्री को बंधाई दी....
खैरागढ : --मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकवाणी कार्यक्रम मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीर मेमन ने नगर के लिए,50 बिस्तर हास्पिटल की मांग की थी।जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व स्वीकार करते हुए घोषणा की थी।जिसके लिए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकवाणी कार्यक्रम के तहत नगर के सिविल अस्पताल जिसका पुराना नाम किंग जॉर्ज सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के नाम से वर्ष 1936 मे स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है,

वर्तमान में उक्त शासकीय अस्पताल भवन पुराना होने के कारण अत्यंत जर्जर अवस्था एवं स्वास्थ्य के अभाव एवं प्रतिदिन ओपीडी संख्या 200 ढाई सौ मरीजों से अधिक होती है एवं प्रति माह 50 60 संस्थागत प्रसव संपन्न कराए जाते हैं

उल्लेखनीय है कि नासिर मेमन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को उक्त अस्पताल के बारे में विस्तार से ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए खैरागढ़ वासियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खैरागढ़ को हम प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी मानते हैं और वहां के लोगों को इतना कष्ट उठाना पड़ रहा है कहते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकवाणी कार्यक्रम प्रसारण तिथि 13 अक्टूबर 2019 को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल नवीन भवन निर्माण किए जाने हेतु घोषणा की गई थी तब से लेकर निरंतर नासिर मेमन एवं उनकी पत्नी नसीमा मेमन जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री से मिलकर उनकॆ द्वारा की गई घोषणा क स्मरण कराते हुए जल्द नए अस्पताल भवन के निर्माण हेतु प्रयास किया जाता रहा जिसके अंतर्गत 9 मार्च 2022 को भी बजट के दिन सुबह सीएम हाउस जाकर पुनः पत्र व्यवहार किया गया सौभाग्य से बजट में उक्त अस्पताल के नए निर्माण हेतु सीजीएम एससी लिमिटेड दुर्ग द्वारा तैयार मांग अनुरूप प्रथम स्तरीय आकलन तैयार लागत राशि 15 करोड़ 64 लाख को बजट में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री को खैरागढ़ नगर की ओर से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद राजनांदगांव के तत्कालीन कलेक्टर टॊपॆशवर वर्मा एवं वर्तमान कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगांव के भी आभारी हैं