चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे आरोपी हुआ गिरफ्तार....
रजगामार पुलिस की कार्यवाही। मोटरसाइकिल बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार नाम आरोपी :- सोहन कुमार राठिया पिता मनीराम राठिया उम्र 18 वर्ष निवासी नॉन्बिरा थाना करतला जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)
कोरबा :-- प्रार्थी जोयधा राम राठिया पिता गोदीराम राठिया निवासी स्कूल पारा चाकामार चौकी राजगामार थाना बालको जिला कोरबा के द्वारा दिनांक 11/3/ 2022 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 10 /3/ 2022 के शाम 4:00 बजे करीब अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 AL 3383 से अपने खेत चाकामार तालाब के पास गया था तथा मोटरसाइकिल को तालाब के पास छोड़कर मूंगफली बाड़ी में पानी पटा रहा था , शाम 7:00 बजे वापस आया तो कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है ।

रिपोर्ट पर चौकी राजगामार थाना बालको जिला कोरबा में अपराध क्रमांक- 134/22 धारा- 379 ipc का अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल (भापुसे) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू(रापुसे) के पर्यवेक्षण में तत्काल चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी को निर्देशित किया चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था जिनके द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है । सूचना पर कोरकोमा चाकामार रोड पर नाकाबंदी किया गया जो आरोपी सोहन कुमार राठिया के द्वारा कोरकोमा से चाकामार मार्ग की ओर आते हुए दिखा जिसके कब्जे में रखा मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल होना बताया जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए एल 3383 को जप्त किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में चौकी राजगामार से चौकी प्रभारी राजगामार सुरेश कुमार जोगी प्रधान आरक्षक 121 अनूप दयाल काका आरक्षक 731 संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।