अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही...
जांजगीर-चांपा :-- थाना बिर्रा क्षेत्र मे हो रहे नशे की कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगातार वरिष्ट अधिकारियो द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन मे आज दिनांक 11.03.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्रांम बिर्रा के खेदूराम सहीस अपने पास अवैध रूप से हाथ भटटी से बना कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा हैं, कि सूचना पर

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को सूचना के बारे में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा)बीएस खुटीया के मार्गदर्शन पर ग्राम बिर्रा दाउमोहल्ला गली मे आरोपी खेदूराम सहीस पिता खीखराम सहीस उम्र 44 वर्ष साकिन बिर्रा से 5-5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की जेरिकैन में हाथ भटटी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 08 लीटर कीमती 800/- रूपया को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं। आरोपी को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत दिनांक 11.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मो.तारिक हरीश, प्र.आर.योगेश्वर बंजारे आरक्षक दिनेश कुमार रात्रे, आरक्षक राजेश कौशिक, आरक्षक द्वारिका, साहू महिला आरक्षक पुजा कटकवार एवं समस्थ थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।