प्लेसमेंट कैम्प में 38 आवेदको का प्राथमिक चयन....
बलौदाबाजार :-- जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में 7 मार्च 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अपने अपने संस्थान में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया।

जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देतें हुए बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में 101 आवेदक उपस्थित हुये जिसमें से 61 आवेदकों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु साक्षात्कार में भाग लिया गया, इसमें से नियोजकों द्वारा 38 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया है एवं एक सप्ताह के अंदर संबंधित आवेदकेां को अपने अपने प्रतिष्ठान में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है। ताकि अंतिम चयन सूची जारी किया जा सके।