अन्तर्राष्ट्रीय शराब तस्कर गिरोह पर रामपुर पुलिस व विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही....
> अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह पर रामपुर पुलिस व विशेष टीम की बडी कार्यवाही मध्यप्रदेश की 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफतार घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जप्त वाहन में प्रेस लिखकर कर रहे थे शराब की तस्करीनाम ,पता आरोपियान
1.प्रदीप कुमार अग्रवाल पिता मोहन लाल अग्रवाल उम्र 36 वर्ष सा.
थाना करतला जिला कोरबा ,
2. मुकेश कुमार राठिया पिता रामायण सिंह राठिया उम्र 24 वर्ष सा0
बेहरचुंवा थाना करतला जिला कोरबा
3. अभिषेक यादव पिता बोधन लाल यादव उम्र 22 वर्ष सा. परसापाली थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा

कोरबा :-- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री रामेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन मे दिनांक 08.03.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन सीजी 13 ए एफ 5122 में अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब रिस्दी चौक से करतला की तरफ जाएंगे, मुखबीर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल घेराबंदी हेतू आदेशित करने पर प्रभारी रामपुर राजीव श्रीवास्ताव हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रिस्दी चौक में सघन नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनो को चैकिंग प्रारंभ किये,

चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 3:10 बजे बालको की तरफ से एक सफेद रंग का स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी013 ए एफ 5122 आया जिसे रोकने पर वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः प्रदीप कुमार अग्रवाल पिता मोहन लाल अग्रवाल उम्र 36 वर्ष सा. बेहरचुंवा थाना करतला, अभिषेक यादव पिता बोधनलाल यादव उम्र 22 वर्ष सा.परसापाली थाना बाराद्वार तथा मुकेश कुमार राठिया पिता रामायण सिंह राठिया उम्र 24 वर्ष साoबेहरचुंवा थाना करतला बताये

जिन्हे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर उनके समक्ष वाहन की तलाशी लेने पर स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एफ 5122 के पीछे के हिस्से में 1. 12 पेटी गोवा मदिरा प्रत्येक 180 एम.एल. वाली 600 सीलबंद शीशी में भी अंग्रेजी मदिरा कीमती 63,000/-रुपये . 2. 02 पेटी मैकडावल नं.1 मदिर प्रत्येक 180 एम.एल. वाली 96 सीलबंद शीशी में भरी अंग्रेजी मदिरा कीमती 22,560/-रुपये, 3. 02 पेटी रॉयल स्टेग मदिरा प्रत्येक 180 एम.एल. वाली 96 सीलबंद शीशी में प्रयुक्त भरी अंग्रेजी मदिरा कीमती 24,960/- रुपये, 4. 01 पेटी मैकडावल नं.1 मदिरा

प्रत्येक 750 एम.एल. वाली 12 सीलबंद शीशी में भरी अंग्रेजी मदिरा कीमती 11,520/-रुपये जुमला मात्रा 26976 एम.एल. जुमला कामती 122040/- रुपये व घटना में गवाहान आरोपियो के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एफ 5122 कीमती 9,00,000/- रुपये को समक्ष विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।अपराध धारा सदर 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाये जाने से उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्र.आर. राम पाण्डेय, प्र.आर. चक्रधर राठौर, प्र.आर.राकेश सिंह, प्र.आर. रामस्वरुप चन्द्रा, आर. गुना राम सिन्हा, आर. चन्द्रशेखर पाण्डेय,आर. संतोष तिवारी, आर. राकेश कर्ष, आर. जितेन्द्र सोनी, आर. संदीप भगत.भूपेन्द्र पटेल, आर. देवेन्द्र सिंह की सराहननीय भूमिका रही।