पत्रकार तोजेश्वर यादव का हृदयाघात से निधन... पत्रकार परिवार ने दी श्रद्धांजलि...
पत्रकार तोजेश्वर यादव का हृदयाघात से निधन, बांकीमोंगरा पत्रकारों ने दी श्रद्धांजल

कोरबा/बांकीमोंगरा :- बांकीमोंगरा प्रेस क्लब में पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें नमन किया गया।
वक्ताओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुये कहा कि तोजेश्वर यादव सहज और कुशल पत्रकार होने के साथ ही अच्छे इंसान थे। पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि यादव परिवार पर विपत्ति का जो पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे कठिन समय में ईश्वर दु:खी परिवार को शांति प्रदान करें।

बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम अरदा के पत्रकार तोजेश्वर यादव को आज सुबह अचानक दिल का दौरा आया, जिसे आनन-फानन में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दी।
उनका अंतिम संस्कार अरदा मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में परिवार-रिस्तेदारों, ग्रामीण, राजनीति पार्टी सदस्य व पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिन्होंने दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर यादव परिवार को हुई क्षति सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।