मानिकपुर पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियों धर दबोचा....
> 5 गिरफ्तार 4930 रूपये नगदी सहित 52 पत्ती ताश बरामद
नाम पता आरोपीयान-
01. छोटुलाल पिता कार्तिक राम उम्र- 46 वर्ष सा0 पहंदा थाना उरगा जिला कोरबा
02. परमेश्वर प्रसाद यादव पिता स्व0 मनीराम यादव उम्र- 35 वर्ष सा0 सर्वमंगला दुरपा थाना कोतवाली
03. जोगेन्द्र कुमार पिता बुधराम खुंटे उम्र-33 वर्ष सा0 ओमपुर रजगामार चौकी रजगामार
04. किशोर कुमार पिता नवधाराम उम्र- 44 वर्ष सा0 मानिकपुर चौकी मानिकपुर
05. विजय कुमार कश्यप पिता फिरत राम कश्यप उम्र- 33 वर्ष सा0 सण्डैल थाना उरगा जिला कोरबा
कोरबा :-- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी कम में दिनांक 04.03.2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मानिकपुर डम्पींग के पास मानिकपुर खदान के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। मानिकपुर पुलिस पैट्रोलिंग टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही किया गया है।जो जुआ खेलते हुए छोटु लाल, परमेश्वर प्रसाद यादव, जोगेन्द्र कुमार, किशोर कुमार तथा विजय कुमार कश्यप को पकड़ा गया जिनके पास व फड़ से जुमला नगदी रकम 4930 रूपये, 52 पत्ती ताश को जप्त किया जाकर धारा 13 जुआ एक्ट कार्यवाही किया गया है।प्लेटिना मोटर सायकल कमांक सीजी-12 ए.आर.-6927 के चालक उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर संतोष सिंह,आर. आलोक टोप्पो, आर. जय प्रकाश यादव, आर. रतन राठौर, आर. अशोक पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।