युवा सुपरस्टार जादूगर सिकंदर के इंद्रजाल शो का उदघाटन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और महापौर राजकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन....

कोरबा :-- कोरबा अब होली से पहले ही पूरी तरह जादुई रंग में रंगा नजर आने लगा है। शहर के बुधवारी बाजार के समीप जैन मंदिर परिसर भवन में युवा सुपरस्टार जादूगर सिकंदर के जादू शो का उदघाटन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और महापौर राजकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर राजस्व मंत्री जादूगर सिकंदर के जादू शो की भरपूर सराहना करते हुए सुभकामनाएं दी।

शो के पहले ही दिन जादूगर सिकंदर का जादू दर्शको के सर चढ़ कर बोलता नजर आया।हर जादुई करतब के बाद हॉल तालियों की गड़गहाहाट से गूंजता रहा। शो के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पी आर ओ मदन भारती ने बताया की यहां दर्शको में जादू शो को लेकर बहुत उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है। शो के बारे में उन्होंने बताया की रोजाना दो शो 3:30 बजे और 6:30 बजे से होगा जबकि रविवार को एक बजे से एक एक्स्ट्रा शो भी होगा । टिकट हॉल पर आकर एडवांस या शो के वक्त भी लिया जा सकता है।